What is Upstox? || Upstox क्या होता है यहां पैसे कैसे कमाए?

 
Upstox kya hai

Upstox क्या होता है यहां पैसे कैसे कमाए?


पैसे आज हर कोई कमाना चाहता है सबको अपनी जरूरत पूरी करनी है। पैसा कमाने के लिए हम कोई भी तरीका इस्तेमाल कर लेते है ऑनलाइन  या ऑफलाइन। आज मैं आपको online fast make money के बारे में बताने वाली हूँ. आप इससे जुड़ सके है या अगर आप Mutual funds, Stock market में interest रखते है तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका है की आप Upstox trading के माध्यम से online earning कर सकते है और Free Demat account open कैसे कर सकते है बहुत से कम online tranding companies है जो की Demat account free देती है और Upstox उनमे से एक है और यहाँ पर हम इसी के बारे में जानकारी हासिल करेंगे की Upstox free demat account open कैसे करे सकते है? और साथ में बिना share market के पैसा लगाए आप इससे earning कैसे कर सकते है? 
अगर आप व्यावसायिक मानसिकता के व्यक्ति है तो इस बात से जरूर परचित होंगे की trading एक ऐसा तरीका है. जिससे कुछ ही समय में share market में पैसा लगाकर लाखो रुपये कमाए जा सकते है और Mutual fund एक ऐसा तरीका है जो की आज के समय में long-term money investment का सबसे बेहतर plan में से एक हैं.


Upstox एक trading platform हैं और India के प्रमुख ब्रोकरेज कंपनियां में से एक है जो की discount broker, equity, commodity जैसे trading solutions offer करता है. इसके लोकप्रियता और बेहतर मंच होने का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की इसमें खुद Mr. Ratan Tata ने निवेश किया है.

आज के समय में सबसे कम कीमत पर सबसे बेहतर NSE, BSE और MCX के लिए trading services offer करता है. यह एक अकेला ऐसा कंपनी जिसने एक month में 1 लाख से ज्यादा Demat account open किये है. इसका कारण है, Upstox ने अपने मंच को आसान है और reliable बनाया है और सभी यहाँ पर पूरी पारदर्शिता देखने को मिलता हैै।

Upstox डीमैट ट्रेडिंग खाते के फायदे :


  1. Upstox अपने ग्राहक को आसानी से ट्रेड और निवेश करने के लिए अच्छे फीचर मे मोबाइल एप्लीकेशन देती है जो की पूरी तरह फ्री होते है। 
  2. Upstox मे आपको इक्विटी सेगमेंट मे डिलीवरी विकल्प मे शेयर खरीदने पर कोई ब्रोकरेज नहीं देना पड़ता है। 
  3. मार्किट बंद होने के बाद भी बाद शेयर खरीद और विक्री की आर्डर ड़ाल सकते है इसके आलावा कवर आर्डर ब्रैकेट आर्डर की सुविधा शामिल। 
  4. इक्विटी शेयर पर मार्जिन की सुविधा भी उपलब्द। 
  5. Upstox द्वारा भी आप म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश कर सकते है और SIP भी कर सकते है। 
  6. ट्रेडिंग मे आप स्टॉप लोस्स लगाकर संभवित नुकसान से बच सकते है। 
  7. Upstox प्रो ट्रेडिंग प्लेटफार्म द्वारा आपको अभ्यास के लिए सबसे शक्तिशाली चार्ट औरएडवांस संकेत दिए जाते है। 
  8. Upstox डेवलपर द्वारा पाइथन कोडिंग भाषा के इस्तेमाल से खुद का ट्रेडिंग ऍप बना सकते है। 
  9. अमीब्रोकर द्वारा कोड को बदलने की सुविधा। 
  10. दूसरे ब्रोकर के मुकाबले बहुत कम कमिशन। 
  11. बहुत जल्द और भरोसेमंद तकनीक। 
  12. शेयर के अभ्यास के लिए अत्याधुनिक सामग्री। 
  13. इक्विटी ,फीचर्स ,ऑप्शंस ,मुद्राए।और कमोडिटीज मे निवेश के विकल्प। 
  14. ट्रेडिंग खाता और डीमैट खता एक साथ। 


Upstox की बात करे तो यह India की सभी ऑनलाइन डिस्काउंट ब्रोकरेज ऐप में सबसे बेहतर review और rating वाला platform हैं यहाँ पर 30 हज़ार से ज्यादा लोगो ने अपने review दिया है और 4.2 star rating मिला है.  


Upstox Demat Account Kaise Banaye-


Step 01 

खाता खोलने के लिए Upstox के पेज पर जाये नीचे दिए लिंक की सहायता से आप इस पेज पर आ जायेंगे।

Click Here to Open Demate Account


Step 02 

ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करें और दर्ज मोबाइल पे OTP आएगा उसे यह दर्ज करें।

Step 03

अब ध्यानपूर्वक अपना पेनकार्ड और डेट ऑफ़ बर्थ को डालें.


Step 04

पर्सनल डिटेल्स जैसे की आपका Gender, Martial Status, Annual income (सालाना आय ), Trading Experience (ट्रेडिंग का अनुभव ), Choose Politically exposed यानी अगर आप पोलिटिकल में कोई पद पर हैं तभी यस करें अन्यथा No करें. Choose your Occupation, दर्ज़ करे.


Step 05

अगर आप NRI है तो Choose is your country of Tax Residency में yes कर सकते है इतना दर्ज करने के बाद Next पर क्लिक करें.


Step 06

अब Equity, FO, Currency और Commodity में से कोई एक या दोनों चुने और अपने Basic या Priority प्लान का चुनाव करे।

अगर आप इनके बारें में नही जानते तो Upstox में कस्टमर केयर पर बात कर सकतें हैं. व् जानकारी ले सकतें हैं. N:- 022 4179 2999


Step 07

अपने बैंक का विवरण दें. जैसे Account Holder Name & Bank account no Bank IFSC code.


Step 8

Income Proof और हस्ताक्षरकॉपी दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें, signature के लिए आप सिर्फ jpeg या png फॉर्मेट का ही इस्तेमाल कर सकतें हैं.


Step 09

अब आपको 48 घंटे के अंदर Upstox की टीम की तरफ से आपको msg और मेल के जरिये आपको आपकी डीमेट अकाउंट की ID और पासवर्ड दे दिया जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

15 टिप्पणियाँ

  1. very informative post very helpul and explained in very easy language, really looking forward to more of your post
    Broker for stocks</a

    जवाब देंहटाएं