Central Bank of India Recruitment 2020


Central Bank of India Recruitment 2020


Central Bank of India Recruitment 2020

Latest vacancy


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जबलपुर मध्यप्रदेश ने वर्तमान मे 03 कार्यालय सहायक, फैकल्टी पदों के लिए रोजगार समाचार प्रकाशित किया है Central Bank of India के लिए इच्छुक सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की वो Office Assistant, Faculty के आवेदन समय से पहले भर दे एवम् Recruitment संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ notification मे अच्छे से पड़ ले इसके बाद ही आवेदन करें।


Qualification for this job 


स्नातक डिग्री/ B.Sc/ BA with B.Ed/ MSW/ MA कृपया ओर जानकारी के लिए  नोटिफिकेशन जरूर देखें।

Name of the Post

पदों की संख्या - 03 पद
1. फैकल्टी 02
2. कार्यालय सहायक 01

Important dates for Central Bank job

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 
12-12-2020
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 
28-12-2020

Age limit for candidates

उम्मीदवार की आयु फैकल्टी के लिए 65 वर्ष से कम और कार्यालय सहायक के लिए 35 वर्ष से कम होनी चाहिए। 


Salection process

 इंटरव्यू, 

Salary details

वेतनमान 12,000 - 20,000/- रहेगा, 

How to apply

योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और आवेदन पत्र भरने के बाद, उम्मीदवार संबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदन की हार्ड कॉपी निम्नलिखित पते पर 28 दिसंबर 2020 या उससे पहले भेज सकते हैं।
क्षेत्रीय प्रबंधक / अध्यक्ष, स्थानीय सलाहकार समिति, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, नर्मदा रोड जबलपुर मध्यप्रदेश

Application fees


कोई आवेदन फीस नहीं है, अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल Notification जरूर चेक करें।



नोट - Central Bank of India Recruitment से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते है, कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें 

एवं अन्य सरकारी भर्तियों (Govt Jobs) की जानकारी के लिए Bank Jobs In India पर प्रतिदिन विजिट करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ